नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई

*नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की अनुशंसा पर संहिता से पूर्व तक 22 नये नलकूप स्वीकृत*

नोखा/हिसार से; 8 अक्तूबर (लेखनी के लिये पृथ्वीसिंह बैनीवाल बिश्नोई द्वारा)
नोखा विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुए नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई की अनुशंसा पर 22 नये नलकूप स्वीकृत हुए है। यह सब आचार संहिता लगने से पूर्व तक हुआ। ये जानकारी 8अक्तूबर को नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी।
विधायक बिश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या को देखते हुए नये व फेलियर के विरूद्ध कुल 22 नलकूप स्वीकृत करवाये है । जिसमें नोखागांव, बगरवाला धोरा नाथूसर, मेघवालों का मोहल्ला बंधाला, तेलियासर (भादला), जयपालों की ढाणी भादला, नाईयों की ढाणी ढींगसरी, ब्राह्मणों की ढाणी सांईसर, धूपालिया, कंवलीसर, खारा,  रातड़िया, रूपड़ा नाडा सारूण्डा, छींपा नाडा जेगला, हनुमानजी मंदिर निम्बड़ियासर, गोदारों की ढाणी देसलसर, भयांउ (कंवलीसर), सिंजगुरू, ढींगसरी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हुड्डा की ढाणी के पास बीरमसर, भादला, तालवा (मुकाम), गहलोतों की ढाणी मैयासर नलकूप शामिल है।।

   17
3 Comments

Mohammed urooj khan

11-Oct-2023 12:37 PM

👌👌👌👌

Reply

Punam verma

10-Oct-2023 08:10 AM

Nice

Reply

Abhinav ji

10-Oct-2023 07:28 AM

Nice

Reply